भारतीय जनता पार्टी कानपर महानगर उत्तर के जिला पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों की एक महत्वपर्ण बैठक पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में जिलाध्यक्ष सुनील बजाज की अध्यक्षता एवं जिले के महामंत्री अवधेश सोनकर के संचालन में संपन्न हई बैठक में राष्ट्रीय नेतृत्व प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन पर तय किया गया की केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के जनकल्याणकारी बजट को भारताय कानपुर महानगर जनता पाटा एक सगाठा क माध्यम स नगर क प्रमुख वगा क जनता पार्टी एक संगोष्ठी के माध्यम से नगर के प्रमख वर्गों के बीच ले जाएगी । जिसमें तय किया गया कि नगर के प्रबद्ध वर्ग व्यापारी अधिवक्ता शिक्षक इंजीनियर डॉक्टर आदि लोगों से पार्टी के पदाधिकारी गण संपर्क व संवाद स्थापित कर 8 मार्च को होने वाली बजट संगोष्ठी में आमंत्रित करेंगे जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने बताया कि इस बजट संगोष्ठी में प्रदेश नेतत्व या राष्ट्रीय नेतत्व से मख्य वक्ता के रूप में प्रमख नेता भाग लेंगें । आज की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष विजय सेंगर ने भी जिला बैठक में अपने विचार प्रकट किए । बैठक में सत्येंद्र नाथ पांडे आशा पाल रंजीता पाठक आकाश शुक्ला वीरेश त्रिपाठी अनूप अवस्थी संतोष शुक्ला राजू शर्मा धीरज बाल्मीकि अनुपम मिश्रा विजय पटेल सुनील जायसवाल सत्यम गुप्ता ऋचा सक्सेना ऋषि गुप्ता शुभम दीक्षित पवन गुप्ता संध्या मिश्रा धीरज साहू आदि प्रमुख थे । भारतीय जनता पाटा
भाजपा उत्तर के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई